डेढ लाख तक पहुंच गया है देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 60 हजार ठीक हुए, जानें राज्‍यवार आंकड़े

डेढ लाख तक पहुंच गया है देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 60 हजार ठीक हुए, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

देश में कोरोना के मामले डेढ़ लाख तक पहुंच गए हैं। हालांकि मंगलवार की सुबह तक स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़े एक लाख 45 हजार से कुछ अधिक मरीज देश में बता रहे हैं और इनमें से 60 हजार से अधिक ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को सोमवार के मुकाबले कुछ कम मरीज सामने आए हैं।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 80722 पर पहुंच गई है। अभी तक 60490 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 4167 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 145380 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 6535 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 2770 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 146 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इससे पहले रविवार को पूरे देश में 6977 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92 हजार 528 टेस्‍ट हुए हैं। सोमवार की सुबह तक देश में कुल 30 लाख 33 हजार 591 टेस्‍ट हुए थे और मंगलवार की सुबह तक ये आंकड़ा 31 लाख 26 हजार 119 पर पहुंच गया। सोमवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार कुल टेस्‍ट की संख्‍या 32 लाख को पार कर गई गई है।

दुनिया के मुकाबले भारत का हाल

मंगलवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 56 लाख 38 हजार 033 मरीज थे जिसमें से 24 लाख 5 हजार 219 ठीक हो चुके थे और 3 लाख 49 हजार 323 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे। अगर इन आंकड़ों से भारत के आंकड़े मिलाएं तो पूरी दुनिया के कुल मरीजों का करीब 2.58 प्रतिशत मरीज भारत में हैं और पूरी दुनिया के ठीक हो चुके मरीजों में से 2.5 फीसदी भारत के मरीज हैं। मौत के मामले में भारत का आंकड़ा पूरी दुनिया से बहुत बेहतर है और पूरी दुनिया में हुई मौतों में से 1.2 प्रतिशत मौतें भारत में हुई हैं। बुरी खबर ये है कि धीमे-धीमे ही सही मगर दुनिया के कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भारत की भागीदारी बढ़ने लगी है। वैसे दुनिया के 10 शीर्ष कोरोना प्रभावित देशों में शामिल होने के बावजूद भारत में मौत के आंकड़े अब भी बहुत कम हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

कहां हो रही है ज्‍यादा मौत

सोमवार और मंगलवार के बीच देश में कोरोना की वजह से जो 146 मौतें रिपोर्ट हुई हैं उसमें से 115 मौतें देश के सिर्फ चार राज्‍यों में हुई हैं। इनमें से महाराष्‍ट्र में 60, गुजरात में 30, दिल्‍ली में 15 और मध्‍य प्रदेश में 10 मौतें हुई हैं। इसके अलावा शेष मौतें तमिलनाडु (7), बंगाल (6), राजस्‍थान (4), यूपी (4), तेलंगाना (3), हिमाचल (2), जम्‍मू कश्‍मीर (2), कर्नाटक (2) और केरल (1) में हुई हैं।

राज्‍यों का हाल

मंगलवार को सामने आए 6535 नए मरीजों में से 7 राज्‍य ऐसे हैं जहां 200 से अधिक नए मरीज पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इसके अलावा 5 अन्‍य राज्‍य में 100 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। इन 12 राज्‍यों में कुल मिलाकर 5839 नए मरीज सामने आए हैं। स्‍वाभाविक रूप से इनमें सबसे ऊपर महाराष्‍ट्र है जहां 2436 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 805, दिल्‍ली में 635, गुजरात में 404, आंध्र प्रदेश में 287, राजस्‍थान में 272, उत्‍तर प्रदेश में 264, मध्‍य प्रदेश में 194, पश्चिम बंगाल में 149, असम में 148, बिहार में 143, और ओडिशा में 102 नए मरीज सामने आए हैं।

 

 

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

3110

1896

56

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

33

33

0

अरुणाचल प्रदेश

2

1

0

असम

526

62

4

बिहार

2730

749

13

चंडीगढ़ 

238

186

3

छत्तीसगढ़

291

72

0

दादर नगर हवेली

2

0

0

दिल्ली

14053

6771

276

गोवा

67

19

0

गुजरात 

14460

6636

888

हरियाणा

1184

765

16

हिमाचल प्रदेश 

223

67

5

जम्मू एंड कश्मीर 

1668

809

23

झारखंड

377

148

4

कर्नाटक

2189

705

44

केरल

896

532

5

लद्दाख

52

43

0

मध्य प्रदेश 

6859

3571

300

महाराष्ट्र 

52667

15786

1695

मणिपुर

39

4

0

मेघालय

14

12

1

मिजोरम

1

1

0

नागालैंड

3

0

0

ओडिशा

1438

649

7

पुडुचेरी

41

12

0

पंजाब

2060

1898

40

राजस्थान

7300

3951

167

सिक्किम

1

0

0

तमिलनाडु

17082

8731

118

तेलांगना

1920

1164

56

त्रिपुरा

194

165

0

उत्तराखंड

349

58

3

उत्तर प्रदेश 

6532

3581

165

वेस्ट बंगाल

3816

1414

278

राज्यों को पुन: सौंपे जा रहे मामले

2970

 

 

भारत में कुल मामले

145380

60491

4167

 

इसे भी पढ़ें

अमेरिकी कंपनी ने शुरू किया कोविड-19 वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल

गर्मियों में क्यों लगती है लू, जानें इसकी सही वजह

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।